NEET-PG Replacement Delayed: 2019 में जब पहला ऐलान हुआ था तो हंगामा हो गया था. स्टूडेंट्स का सवाल था कि MBBS के 19 सब्जेक्ट्स, इंटर्नशिप की भागदौड़, ऊपर से एक नेशनल लेवल का मेगा एग्जाम? कब सांस लेंगे? उनका डर जायज है – NEET-PG में तो कम से कम री-अटेम्प्ट का ऑप्शन रहता है, लेकिन NExT में अगर एक बार फेल हो गए तो लाइसेंस भी नहीं, PG भी नहीं.
NEET पेपरलीक पर मचे घमासान के बीच एक और परीक्षा स्थगित हो गई है. राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है. बता दें कि प्रवेश परीक्षा कल यानी 23 जून का आयोजित होनी थी.