नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने प्रदर्शनकारियों से शांति की अपील की है. सुशीला कार्की ने Gen-Z युवाओं और सभी पार्टी के लोगों से उकसावे से बचने के लिए कहा है.
नेपाल में विरोध प्रदर्शन जारी है . जेन-जी आंदोलन का सबसे बड़ा निशाना राजनेताओं के बच्चों को बना रहे हैं. जेन जी उनके बच्चों को नेपो किड्स कहकर ट्रोल कर रहे हैं. इसी बीच श्रृंखला खातीवाड़ा का नाम खूब चर्चा में आ रहा है.
8 सितंबर को काठमांडू की सड़कें रणक्षेत्र बन गईं. स्कूल यूनिफॉर्म और किताबें हाथ में लिए हजारों छात्र संसद भवन की ओर बढ़े. ‘हामी नेपाल’ नाम के एनजीओ के अध्यक्ष सुदान गुरुंग ने इस प्रदर्शन को लीड किया. उनकी एक अपील ने लाखों युवाओं को सड़कों पर ला दिया. लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन जल्द ही हिंसक हो गया. पुलिस की गोलीबारी और झड़प में अब तक 34 लोगों की जान चली गई. इस खून-खराबे ने सुदान को झकझोर कर रख दिया.