जांच टीम के एक सदस्य, नरसिंह देव से जब पूछा गया कि हादसे के वक्त आरपीएफ की टीम कम क्यों थी, तो उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया और चुप्पी साध ली. इसके अलावा, जब उनसे यह सवाल किया गया कि इस भयावह हादसे का जिम्मेदार कौन है, तो उन्होंने भी इसका जवाब नहीं दिया, बस यह कहा कि वे जांच टीम का हिस्सा हैं और रिपोर्ट आने पर सारी जानकारी सामने आएगी.
रेल मंत्री ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 2.5-2.5 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है.
CG News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर रात भगदड़ मच गई. इसके कारण 18 लोगों की मौत हो गई है. इनमें 5 बच्चे, 4 पुरुष और 9 महिलाएं शामिल हैं. वहीं इस पूरी घटना पर छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने दुख जताया है.
रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस की टीम स्टेशन पर पहुंच गई है. स्थिति नियंत्रण में है, और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.