NExT Exam

NExT Exam

एक ही झटके में बदलने वाली है डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया, अब NEET नहीं NExT एग्जाम कराने की तैयारी में NMC, जानें A टू Z डिटेल

NEET-PG Replacement Delayed: 2019 में जब पहला ऐलान हुआ था तो हंगामा हो गया था. स्टूडेंट्स का सवाल था कि MBBS के 19 सब्जेक्ट्स, इंटर्नशिप की भागदौड़, ऊपर से एक नेशनल लेवल का मेगा एग्जाम? कब सांस लेंगे? उनका डर जायज है – NEET-PG में तो कम से कम री-अटेम्प्ट का ऑप्शन रहता है, लेकिन NExT में अगर एक बार फेल हो गए तो लाइसेंस भी नहीं, PG भी नहीं.

ज़रूर पढ़ें