Nita Ambani: 60 की उम्र में भी नीता अंबानी का चमकदार चेहरा और एनर्जेटिक पर्सनैलिटी हर किसी को हैरान कर रही है. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और भारत की सबसे प्रभावशाली महिलाओं में से एक, नीता अंबानी हाल ही में एक इवेंट में अपने रेडिएंट ग्लो के साथ छाई रहीं. क्या है उनके इस जवां लुक का राज? हेल्दी डाइट, फिटनेस रूटीन, स्किनकेयर टिप्स और मेंटल वेलनेस का परफेक्ट बैलेंस! चलिए जानते हैं नीता अंबानी के उन सीक्रेट्स को, जो हर उम्र की महिला के लिए हैं इंस्पिरेशन.