Nothing: स्मार्टफोन ब्रांड Nothing ने OS 4.0 रिलीज कर दिया है. यह नया अपडेट Android 16 पर आधारित हे. यह अपडेट नंथिग के फ्लैगशिप फोन Phone (3) के साथ Phone (2), Phone (2a), और Phone (2a) Plus में भी देखने को मिलेगा.
नथिंग फोन 3 के डिजाइन को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह यूनिक और ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ आएगा. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन में बड़ी अपडेट्स की संभावना है.