Chhattisgarh News: केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में 1360 करोड़ रूपए लागत की भालुमुड़ा - सारडेगा रेल परियोजना की मंजूरी मिल गई है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित भालुमुड़ा से ओड़िसा के सारडेगा तक 37 किलोमीटर नई दोहरी रेल लाइन की मंजूरी दिए जाने से छत्तीसगढ़ में मौजूदा रेल नेटवर्क का विस्तार होगा.
Chhattisgarh News: सीएम साय ने कहा कि उड़ीसा में भी 24 साल जो सरकार बीजेडी की है. यहां की जनता उड़िया भाषी है, जब वह उड़िया ही नहीं समझेंगे, तो यहां की जनता से क्या बात करेंगे. उन्होंने कहा कि पुरंदर मिश्रा जी 40 साल से रायपुर में है, लेकिन वह आज उड़िया में बात करते हैं. नवीन पटनायक आज 25 साल में उड़िया सीख नहीं पाए,