ईरान रोज़ाना लगभग 33 लाख बैरल तेल निकालता है. भले ही ये सऊदी अरब या रूस जितना ज़्यादा न हो, लेकिन ये काफी है. सबसे बड़ी बात ये है कि ईरान एक बहुत ही खास समुद्री रास्ते पर कंट्रोल रखता है.