यहां तक कि ऑक्सफैम ने यह भी बताया कि अगर लंदन के सतह को 50 पाउंड के नोटों से ढक दिया जाए तो यह रकम उन नोटों से चार गुना अधिक होगी! अब सोचिए, भारत से निकाले गए उस धन को अगर आज के समय में प्रयोग किया जाता तो देश की तस्वीर कितनी बदल जाती!