ओयो के विज्ञापन में "भगवान हर जगह है और ओयो भी" लिखा है. इस बात पर विवाद शुरु हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे धर्म से जोड़ते हुए सवाल उठा रहे हैं और आपत्ति जता रहे हैं.
अब OYO जाने वाले कपल्स को चेक-इन के लिए अपने रिश्ते का सर्टिफिकेट देना होगा. बुकिंग चाहे ऑनलाइन हो या सीधे होटल में जाकर की गई हो, सभी ग्राहकों से ये दस्तावेज जरूर मांगे जाएंगे.