GI Tag: पन्ना के हीरे की चमक अब और खास होने वाली है. अगस्त महीने में पन्ना के हीरे को जीआई टैग मिलने जा रहा है. साल 2023 में पन्ना के हीरे के लिए आवेदन किया गया था. पन्ना खनिज कार्यालय ने बताया कि एक से दो दिनों के भीतर जीआई टैग के लिए लोगो भी भेजा जाएगा
MP News: हीरों के इस दीवानेपन की कहानी में एक पहलू और भी है, वो पहलू है कालाबाजारी का. पन्ना में बड़ी मशक्कत के बाद हमने एक ब्लैक मार्केटर को बात करने के लिए मनाया और इस कालाबाजारी में लिप्त जो इस व्यक्ति ने दावे किये वो चौंकाने वाले हैं.