पीएम मोदी ने टाइम मैनेजमेंट के मंत्र भी दिए. उन्होंने कहा, “आज का छात्र वही है जो अपने वक्त की क़ीमत समझे.” उन्होंने कहा कि परीक्षा का तनाव असल में हमारी मानसिकता का नतीजा है. अगर आप खुद को शांत रखते हुए अपना ध्यान सिर्फ अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें, तो तनाव अपने आप गायब हो जाएगा.
Pariksha Pe Charcha: 10 फरवरी सुबह 11 बजे 'परीक्षा पे चर्चा 2025' की शुरुआत होगी. इस बार 'परीक्षा पे चर्चा' में केवल पीएम मोदी और स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि इस बार एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, बिजनेस से जुड़े 12 सेलेब्रटी भी बच्चों को गाइड करेंगे. ये पूरा इवेंट 8 एपिसोड में बांटा गया है.