Passport Ranking: हेनले की पासपोर्ट रैंकिंग के मुताबिक सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है. जबकि इस बार भारत को इसमें झटका मिला है. भारत की रैंकिंग 5 पॉइंट गिरकर लिस्ट में 85वें नंबर पर आ गया है.