Patiram Manjhi Died: झारखंड में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने 1 करोड़ के इनामी CC मेंबर पतिराम मांझी उर्फ अनल दा को ढेर कर दिया है. इस मुठभेड़ में अनल दा के साथ 10 से ज्यादा नक्सली ढेर हुए हैं. मुठभेड़ जारी है.