2019 में WhatsApp ने इज़राइली कंपनी NSO Group पर आरोप लगाया था कि उसने WhatsApp के एक बग का फायदा उठाकर 1400 फोन हैक किए थे. ये फोन दुनियाभर के पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, विपक्षी नेताओं, और अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों के थे.