बात 1971 की है. भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद इंदिरा गांधी ने भारतीय वायुसेना को और मजबूत करने का फैसला किया. उसी का नतीजा था जगुआर, जो ब्रिटेन और फ्रांस का बनाया हुआ डीप-पेनेट्रेशन स्ट्राइक जेट है.
अखिलेश ने कहा, "हमारी सेना को सीमा पर मजबूती चाहिए. हमें पाकिस्तान और चीन, दोनों से दोहरी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. अगर हम PoK की तरफ देखेंगे, तो हमें चीन से भिड़ना पड़ेगा."
बलुचिस्तान कार्ड बलुचिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ आजादी की आवाज दशकों से उठ रही है, क्योंकि बलोच जनता पाकिस्तानी सरकार और सेना की ज्यादतियों से तंग है. 1947 में पाकिस्तान के गठन के बाद, बलुचिस्तान को जबरन शामिल किया गया, जिसे बलोच नेताओं ने कभी स्वीकार नहीं किया.