Petal Gahlot UN Speech: पेटल सिर्फ एक शानदार राजनयिक ही नहीं, बल्कि एक कलात्मक आत्मा भी हैं. उन्हें गिटार बजाना और गाना गाना बहुत पसंद है. जब वह डिप्लोमैटिक जिम्मेदारियों से फुर्सत पाती हैं, तो संगीत की दुनिया में खो जाना उनका पसंदीदा शगल है. यह जुनून उनकी पर्सनैलिटी को और भी खास बनाता है.