हिंदुओं की आबादी दुनिया की कुल आबादी के लगभग समान दर से बढ़ी, जो 2020 में 1.2 अरब तक पहुंच गई. इनमें से चौंकाने वाले 95% हिंदू भारत में रहते हैं. वैश्विक जनसंख्या में हिंदुओं की हिस्सेदारी 2020 में 14.9% पर स्थिर रही, जो 2010 में 15% थी.