Pihu Cancer Story

Pihu Cancer Story

“पापा, एक केक ले आइए, मैं हंसते हुए विदा लेना चाहती हूं…”, दिल चीर देगी पीहू की कहानी

पीहू ने अपने पूरे इलाज के दौरान कभी हार नहीं मानी. फरवरी 2023 में कैंसर का पता चलने के बाद से, उन्होंने तीन सर्जरी करवाईं. उनके पति लक्ष्यराज और पूरा परिवार हर पल उनके साथ था. पिता नरपत सिंह बताते हैं कि पीहू पढ़ाई में बहुत होशियार थीं और उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की पढ़ाई की थी.

ज़रूर पढ़ें