टिंडा से लगभग 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर विमान का जलता हुआ मलबा मिला. दृश्य इतना भयावह था कि बचाव दल भी कांप उठा. चारों ओर आग की लपटें उठ रही थीं और धुआं आसमान में फैल रहा था.
मंत्री ने भावुक होते हुए कहा, 'मैंने भी एक सड़क दुर्घटना में अपने पिता को खोया है. मैंने पीड़ित परिवार का दर्द भलीभांति समझ सकता हूं. घटना की पारदर्शिता से जांच होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.'
अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद एयर इंडिया के बोइंग को बड़ा झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि सरकार बोइंग ड्रीमलाइनर 787-8 की उड़ानों पर रोक लगाने पर विचार कर रही है.
टाटा ग्रुप ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है. इसके साथ ही टाटा ग्रुप घायलों के इलाज का खर्च भी उठाएगा. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रेशखरन ने बयान जारी करके परिजनों की मदद का ऐलान किया है.
रमेश ने कहा, 'टेकऑफ के बाद प्लेन 30 सेकेंड में ही क्रैश हो गया था. मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थीं. प्लेन के टुकड़े चारों तरफ बिखरे पड़े थे. मुझे किसी ने उठाकर एंबुलेंस में डाल दिया. मेरा भाई भी प्लेन में सफर कर रहा था. प्लीन उसे भी ढूंढिए.'
आकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके लिखा, 'मैं AMD से उड़ान भरने से 2 घंटे पहले उसी विमान में था. मैं DEL-AMD से आया था. मैंने इस जगह पर कुछ असामान्य चीजें देखीं. मैंने एयर इंडिया को ट्वीट करने के लिए एक वीडियो बनाया है. मैं और अधिक जानकारी देना चाहता हूं.'
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने न्यूज एजेंसी एपी के साथ बातचीत करते हुए विमान हादसे पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने कहा, 'दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की संभावना कम ही है. चूंकि विमान आवासीय इलाके में क्रैश हुआ, इसमें कुछ स्थानीय लोग भी मारे गए होंगे.'
जिस वक्त क्रैश प्लेन हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिरा उस वक्त मेडिकल स्टूडेंट्स खाना खा रहे थे. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त 50-60 मेडिकल स्टूडेंट्स मौजूद थे. इसमें कई छात्रों के मौत की आशंका जताई जा रही है.
17 जुलाई 2000 को बिहार की राजधानी पटना में अलायंस एयर का बोइंग 737-2A8 हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 56 यात्रियों की मौत हो गई थी.
Ahmadabad Plane Crash: अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश होने से दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 लोग सवार थे. इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 कनाडा और एक पुर्तगाली के नागरिक यात्रा कर रहे थे. प्लेन में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. […]