प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है। साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस ने प्रधानमंत्री मोदी को साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस से सम्मानित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 दिवसीय विदेशी दौरे पर हैं. सबसे पहले वे साइप्रस पहुंचे हैं. यहां वे 15-16 जून रहेंगे. इसके बाद 16 जून को ही वो कनाडा के लिए रवाना होंगे. कनाडा में 16-17 जून को G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.