PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि मेरे देश के सामान्य नागरिकों ने हमें अमूल्य सुझाव दिए हैं. मैं समझता हूं, जब देशवासियों की इतनी विशाल सोच हो, उनके इतने बड़े सपने हों, देशवासियों की बातों में जब संकल्प झलकते हों, तब हमारे भीतर एक नया दृढ़ संकल्प बन जाता है.
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में चुनाव के तुरंत बाद 100 दिनों के एजेंडा तय किया गया है. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को सोच समझकर बोलने की सलाह दी है. पीएम मोदी ने कहा कि राज्यसभा एमपी भी चुनाव लड़ें.
पीएम मोदी ने कहा, “एक समय था, जब देश के सारे प्रमुख कार्यक्रम दिल्ली में ही होकर रह जाते थे. मैंने भारत सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने में पहुंचा दिया."
पीएम मोदी ने कहा, "आज मुझे सुदर्शन सेतु के लोकार्पण का भी सौभाग्य मिला है. 6 साल पहले मुझे इस सेतु के शिलान्यास का अवसर मिला था. ये सेतु ओखा को बेट द्वारका द्वीप से जोड़ेगा."
पीएम मोदी ने कहा कि जिस कांग्रेस की अपने नेता की कोई गारंटी नहीं, अपनी नीति की कोई गारंटी नहीं, वो मोदी की गारंटी पर सवाल उठा रहे हैं.