Pradhan Mantri Ujjwala Yojana: देशभर में गैस सिलेंडर फटने के कितने मामले सामने आते हैं. जिनमें कई बार लोगों की मौत भी हो जाती है, वहीं कई लोग घायल होते हैं. साथ ही सिलेंडर के फटने से मकान को भी काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है. लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो हादसे के बाद मुआवजे का क्लेम करते हैं.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2016 में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य पहले चरण में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों की पांच करोड़ महिला सदस्यों को तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) कनेक्शन प्रदान करना था.