रिची मेहता की अगली सीरीज "पोचर" एक क्राइम बेस्ड स्टोरी है, यह सीरीज शहर में चल रहे हाथियों की अवैध शिकार करने वाले रैकेट के इर्द-गिर्द घूमती है.आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोचर का ट्रेलर रिलीज किया साथ ही कैप्शन में लिखा "भारत के सबसे बड़े अपराध रैकेटों में से एक की कहानी".