Delhi Election: चुनाव से पहले दिल्ली में 'पोस्टर वॉर' शुरू हो गया है. केजरीवाल की पुजारी और ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा के बाद भाजपा ने एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें पार्टी ने अरविंद केजरीवाल को ‘चुनावी हिंदू’ बताया है.
निषाद पार्टी ने भी इस राजनीतिक माहौल में सक्रियता दिखाई है. उन्होंने सपा और बीजेपी के खिलाफ अपने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें लिखा गया है, "सत्ताईस का नारा, निषाद है सहारा." इससे पार्टी ने अपनी पहचान और वोट बैंक को मजबूत करने का प्रयास किया है.