Poster War: पटना में राबड़ी आवास के बाहर नीतीश कुमार को खलनायक बनाने वाला पोस्टर लगा है. बता दें कि नीतीश कुमार का आवास और राबड़ी आवास के सामने ही है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के बाहर लगे नए पोस्टर में नीतीश कुमार का कार्टून बनान कर उसपर 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' लिखा है.