शुरुआती जांच में पता चला कि यूरोप के पावर ग्रिड में वोल्टेज का भारी असंतुलन हुआ, जिसने पूरी बिजली व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया. स्पेन की नेशनल ग्रिड कंपनी ‘रेड एलेक्ट्रिका’ और पुर्तगाल की ‘ई-रेडेस’ ने बताया कि वो दिन-रात बिजली बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं.