Health Tips: कुत्तों के काटने या खरोचने के बाद उसकी लार के माध्यम से इंसानों में रेबीज फैलता है. यह वायरस संक्रमित इंसान के मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र को सीधे प्रभावित करता हैं
दुनिया भर में कुत्ते के काटे जाने के लगभग 45 लाख केस हर साल आते हैं. कुत्ते के काटने को आपको समान्य नहीं समझना चाहीए बल्कि इसका तुरंत उपचार करना चाहिए.
बात करें आम ज़ूनोटिक बीमारियों की, तो रेबीज का खतरा अभी भी बरकरार है. बागपत जिले में ही हर दिन 250 से ज़्यादा लोग सरकारी अस्पतालों में एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवा रहे हैं. अगर निजी अस्पतालों के आंकड़े भी मिला दें, तो यह संख्या 400 के पार पहुंच जाती है.