Bhopal Gas Tragedy: जब भी कभी भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र होता है तो उस भयानक मंजर के साथ-साथ एक बच्चे की तस्वीर सबसे पहले सामने आती है. जानते हैं उस भयानक तस्वीर की कहानी, जिसे देखने के बाद सब रोआंसे हो उठे थे. वही तस्वीर जो इस त्रासदी की 'प्रतीक' बन चुकी है.