Raipur-Bilaspur Expressway: छत्तीसगढ़ को जल्द ही प्रदेश की पहली 8 लेन सड़क की सौगात मिलने वाली है. रायपुर से बिलासपुर हाईवे को सिमगा तक 8 लेन में तब्दील करने की योजना पर काम तेज हो गया है. इसके लिए डीपीआर (Detailed Project Report) तैयार कर ली गई है.