दोनों आरोपियों की 2 दिन की रिमांड के बाद पुलिस ने आज कोर्ट ने पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने आज न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
पूछताछ के दौरान राज कुशवाहा ने बताया कि उसने सुपारी किलर्स नहीं हायर किए थे, बल्कि उसके दोस्तों आकाश, विशाल और आनंद ने यारी दोस्ती में साथ दिया था. राज कुशवाहा ने बताया कि वो हत्या में शामिल था लेकिन उसका सोनम से प्रेम संबंध नहीं था.
राज कुशवाहा ने 3 कॉन्ट्रैक्ट किलर हायर किए थे. सभी आरोपी (कॉन्ट्रैक्ट किलर) आकाश, विशाल और आनंद चेरापूंजी में ही थे और राज कुशवाहा कॉल पर ही हत्यारों को डील कर रहा था.