महिला को सड़क पर मिली थी बच्ची 13 साल पहले भुवनेश्वर की सड़कों पर एक मासूम सी बच्ची मिली थी. राजलक्ष्मी और उनके पति ने उस बच्ची को गोद लिया और उसे अपनी बेटी की तरह प्यार दिया. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. राजलक्ष्मी के पति का एक साल बाद निधन हो गया, और तब से वो अकेले ही बच्ची का पालन-पोषण करती रहीं.