छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. सरगुजा से बस्तर तक अनेक प्राकृतिक झरने मौजूद हैं जो अत्यंत मनमोहक नजर आते हैं. वहीं सूरजपुर का रकसगंडा झरना (Rakasganda Waterfall) भी कोई कम नहीं है. यहां भी साल भर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है.