रमेश ने कहा, 'टेकऑफ के बाद प्लेन 30 सेकेंड में ही क्रैश हो गया था. मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशें ही लाशें थीं. प्लेन के टुकड़े चारों तरफ बिखरे पड़े थे. मुझे किसी ने उठाकर एंबुलेंस में डाल दिया. मेरा भाई भी प्लेन में सफर कर रहा था. प्लीन उसे भी ढूंढिए.'