जांच में सामने आया कि निहाल की मंगेतर गुलअफ्शां पहले से ही सद्दाम नाम के एक युवक से प्यार करती थी. गुलअफ्शां ने इस बात को छिपाकर निहाल से सगाई तो कर ली थी, लेकिन जैसे-जैसे शादी की तारीख नज़दीक आती गई, गुलअफ्शां और सद्दाम के बीच फिर से संपर्क बढ़ा.