Chhattisgarh Dussehra Celebration: छत्तीसगढ़ में जोरदार आतिशबाजी के साथ दशहरे के धूम नजर आई. रायुपर में CM विष्णु देव साय ने 101 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया. वहीं, कोरबा में 105 फीट ऊंचा रावण का पुतला जलाया जाएगा. जानिए छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में कैसे आतिशबाजी के साथ रावण दहन हुआ और लोगों ने बुराई के अंत की कामना की.
Ravan Village Bisrakh स्थानीय मान्यता के अनुसार, मंदिर में वही शिव लिंग है जिसकी पूजा कभी रावण और उसके पिता ऋषि विश्रवा करते थे. ऐसा माना जाता है कि गांव का नाम "विश्रवा" शब्द से लिया गया है.