Bemetara: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक शासकीय महिला प्रधान पठक की अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है, दरअसल शासकीय स्कुल की छात्र-छात्राओं ने महिला प्रधान पाठक पर रील्स नहीं बनाने की बात पर छात्र-छात्राओं को टीसी काटने और मारपीट करने धमकी देने का मामला सामने आया है.