नवरात्रि के रंग में डूबा गुजरात भी इस विवाद से अछूता नहीं रहा. गांधीनगर के देहगाम में 'आई लव मोहम्मद' के नारों के साथ पत्थरबाजी की खबरें आईं. गरबा पंडालों में माहौल गरमाया, वाहनों के शीशे टूटे और दो दुकानों में आग लगा दी गई. पुलिस ने तुरंत कदम उठाए और स्थिति को काबू में किया, लेकिन तनाव अब भी बरकरार है.