कप्तान संजु सैमसन पहले तीन मैच में टीम की कप्तानी नहीं कर पाएंगे. उनकी जगह युवा बल्लेबाज रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे.
Riyan Parag: पराग ने कहा, ‘‘यह मेरा खुद पर विश्वास है. यह मेरा अहंकार नहीं है. जब मैंने 10 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तब मेरे पिता (रेलवे और असम के पूर्व खिलाड़ी पराग दास) के साथ मेरी यही योजना थी. ’’