RPF आरक्षक विजय दहिया ने जैसे ही युवक को देखा उन्होंने अपनी जान पर खेलकर युवक को बचाया. युवक को बचाते समय वह खुद गिर गए और अपनी जान जोखिम में डाल दी. अगर थोड़ा सा भी बैलेंस बिगड़ता तो विजय खुद ट्रेन के नीचे आ सकते थे. हालांकि गनीमत रही कि मौके पर मौजूद बाकी लोगों ने बाद में युवक को बाहर निकाला.