S-400 Missile Systems: रूस में निर्मित एस-400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है. भारत और रूस के बीच 5 यूनिट्स के लिए 5 अरब डॉलर का समझौता हुआ था. इस डील को लेकर अमेरिका ने चेतावनी दी थी कि इसे आगे बढ़ाया गया तो काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट (CAATSA) के तहत कार्रवाई की जाएगी