Lalu Family Dispute: लालू परिवार के 'बागी बेटे' को तो मई 2025 में ही पार्टी और परिवार से निकाल दिया गया था. वजह एक वायरल वीडियो और 'अनुशासनहीनता'. लेकिन तेज प्रताप चुप नहीं बैठे. उन्होंने बिना नाम लिए संजय को 'जयचंद' यानी गद्दार कहा. हाल ही में पोस्ट में लिखा, "कुर्सी हथियाने की साजिश रचने वाले बाहर हो जाएंगे."
Sanjay Yadav: 2015 के चुनाव चुनाव में संजय यादव ने आरजेडी को दोबारा खड़ा करने में किंग मेकर की भूमिका निभाई.