Lok Sabha Election: राजनांदगांव छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है, जिसमें आठ विधानसभा क्षेत्र मोहला मानपुर, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, खैरागढ़, खुज्जी, कवर्धा और पंडरिया शामिल है. लोकसभा क्षेत्र बड़ा होने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी जगह पहुंचना चाहते हैं.
राजनांदगांव लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है. कांग्रेस से पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में हैं. वहीं बीजेपी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद संतोष पांडे को दौबारा चुनावी मैदान में उतारा है.
Lok Sabha Election: राजनांदगांव लोकसभा सीट से अभी बीजेपी के संतोष पांडेय सांसद हैं. बीजेपी ने यहां से फिर से मौजूदा सांसद को ही टिकट दिया है. विधानसभा के नतीजों के अनुसार यह सीट कांग्रेस के लिए सुरक्षित मानी जा रही है. बीजेपी ने यहां से सामान्य वर्ग के उम्मीदवार संतोष पांडेय को उतारा है ऐसे में पार्टी भूपेश बघेल पर दांव खेलकर ओबीसी वोटर्स को साधने की कोशिश की है.
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे पर तंज कसा है. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा- कहावत है कि “संतोष” का फल मीठा होता है. लेकिन राजनांदगांव की जनता कह रही है कि “संतोष” का कुछ फल ही नहीं मिला.
Chhattisgarh news: सांसद ने बताया कि पीए द्वारा नंबर चेक करने पर यह नंबर पाकिस्तान का लग रहा है.