Farmers Protest: बुधवार रात पंजाब पुलिस ने खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को हटाते हुए उनके टेंट को उखाड़ डाला है. पंजाब पुलिस ने कड़ा एक्शन तब लिया जब केंद्र सरकार और किसान संगठनों की बुधवार काे चंडीगढ़ में हुई बैठक बेनतीजा रही.
इस बार कथित तौर पर सरवन सिंह पंढेर ((Sarvan Singh Pandher) नाम का एक शख्स 'मार्च टू दिल्ली' का नेतृत्व कर रहा है. किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव पंढेर पंजाब के अमृतसर के रहने वाले बताए जाते हैं.