CG News: रायपुर BJP SC मोर्चा की जिलाध्यक्ष सावित्री जगत की नियुक्ति महज 9 घंटे में ही निरस्त कर दी गई. इसे लेकर BJP प्रदेश महामंत्री नवीन मार्कंडेय ने पत्र जारी किया है. इस पत्र में उनकी नियुक्ति को त्रुटिवश हुई नियुक्ति बताया गया है.