पाकिस्तान में क्रिप्टो काउंसिल बनी, और सिर्फ एक महीने के अंदर ही उसने दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेन्स के संस्थापक चांगपेंग झाओ को अपना सलाहकार बना लिया. इसका मकसद था इस्लामाबाद को दक्षिण एशिया की "क्रिप्टो राजधानी" बनाना. लेकिन असली खेल तो तब शुरू हुआ, जब इस डील को फाइनल करने के लिए अमेरिका से एक हाई-प्रोफाइल टीम इस्लामाबाद पहुंची.