Bihar Election 2025: 'सबा-साबिर' और 'इरफान-आफाक' की ये नाम वाली जोड़ी सिर्फ इत्तफाक नहीं है, यह बिहार की राजनीति की बारीक समझ को दिखाती है. दोनों ही सीटों पर हुए बदलाव यह साबित करते हैं कि अब पार्टियां केवल चेहरे के भरोसे नहीं, बल्कि समीकरणों को साधकर मैदान में उतर रही हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीमांचल में बाढ़ राहत, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों पर काम करके अपनी पकड़ मजबूत की है. पिछले दिनों JDU ने 'अंबेडकर रथ' और 'अल्पसंख्यक विकास रथ' जैसे अभियानों के जरिए दलित और मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश शुरू की थी.