Sehore: कुछ दिनों पहले सीहोर जिले में कारोबारी मनोज परमार ने अपनी पत्नी के साथ सुसाइड कर लिया था. सोमवार को अलका लांबा, पवन खेड़ा के साथ जीतू पटवारी दंपति के बच्चों और परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे.
सीहोर में धड़ल्ले से रेत का अवैध कारोबार जारी है.....रेत माफिया निर्मम तरीके से नर्मदा का सीना छलनी कर रहे हैं....कई घाट है जहां दिन-रात रेत माफिया की मशीनें नदी के बीच से रेत निकाल रही हैं..लेकिन खनिज विभाग की नजर इन पर नहीं पड़ रही है... सरेआम NGT के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं...रेत के काले कारोबार को लेकर देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट