Seismic Weapon Theory

Seismic Weapon Theory

चीन हो या पाकिस्तान…भारत के दुश्मन देशों में बार-बार हिल रही है धरती, क्या लैब में बैठकर लाया जा सकता है भूकंप?

सिर्फ भूकंप ही नहीं, मौसम को भी हथियार बनाने की कोशिश हो चुकी है. 1977 में ENMOD ट्रीटी के तहत दुनियाभर के देशों ने शपथ ली कि वे मौसम को युद्ध में हथियार की तरह इस्तेमाल नहीं करेंगे. लेकिन इतिहास में ऐसे उदाहरण हैं. वियतनाम युद्ध के दौरान अमेरिका ने ऑपरेशन पोपोए के तहत भारी बारिश करवाई, ताकि दुश्मन की सेना दलदल में फंस जाए.

ज़रूर पढ़ें