Sengol Controversy: मायावती ने कहा, "सेंगोल को संसद में लगाना या नहीं, इस पर बोलने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के लिए यह बेहतर होता कि यह पार्टी देश के कमजोर एवं उपेक्षित वर्गों के हितों में तथा आम जनहित के मुद्दों को भी लेकर केन्द्र सरकार को घेरती."
Sengol Controversy: समाजवादी पार्टी के एक सांसद आरके चौधरी ने लोकसभा सदस्य की शपथ लेने के बाद सेंगोल पर सवाल उठा दिया और सेंगोल की जगह संविधान की प्रति स्थापित करने की मांग की है.